मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए सपा नेताओं ने की किडनी की पेशकश, अखिलेश को दी जानकारी
Bareilly News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. नेताजी…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. नेताजी जी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है. इसी बीच बरेली के तीन समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने नेताजी के लिए अपनी किडनी देने तक की पेशकश कर दी है. इसके लिए सपा के इन पार्षदों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि जरूरत पड़ने पर हम अपनी किडनी नेताजी को देने के लिए तैयार हैं क्योंकि नेताजी ने हमेशा हमें अपने बेटे की तरह माना है.
इस मामले पर बरेली के पार्षद और युवा सपा नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का स्वास्थ्य बहुत खराब है और नेता जी मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. इसलिए आज हमने यह संकल्प लिया है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम नेता जी को अपनी किडनी तक दे देंगे. सपा नेता ने आगे बताया कि हम छात्र राजनीति से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. नेताजी सिर्फ एक हैं और पूरे प्रदेश के सभी दलों के नेता उन्हें नेताजी जी कहते हैं. हमने अपना पत्र माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भेज दिया है और उन्हें इस बारे में जानकारी दे दी है.
Mulayam Singh Yadav News: दूसरे पार्षद शमीम अहमद भी अपनी किडनी देने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 सालों से सपा और उसकी विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं. हमें पता चला है कि नेताजी को किडनी में समस्या है इसलिए हम तीनों पार्षद अपनी किडनी नेता जी को देने के लिए तैयार हैं. हम में से जिसका भी ब्लड ग्रुप मैच हो जाए वह फौरन अपनी किडनी नेताजी को दे देगा. इसके साथ ही तीसरे पार्षद रईस मियां भी मुलायम सिंह यादव को अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का छात्र भी मुलायम सिंह यादव को अपनी किडनी देने मेदांता अस्पताल पहुंच गया था. बीएचयू के छात्र को जब पता चला की नेताजी किडनी की समस्या से परेशान हैं तो वह फौरन अपनी किडनी देने के लिए मेदांता अस्पताल जा पहुंचा था.
यह भी पढ़ें...
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य लगातार क्रिटिकल बना हुआ है. नेताजी को देखने के लिए दूसरे दलों के नेता लगातार मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. नेताजी के स्वास्थ्य को देखते हुए अखिलेश यादव, डिंपल और शिवपाल कई दिनों से दिल्ली में ही मौजूद हैं.
गुरुवार को मेंदाता अस्पताल की तरफ से मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर हेल्थ बुलटेन जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी क्रिटिकल है. उनको लाइफ सेंविग्स ड्रग्स दी जा रही हैं.
मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल मिलने पहुंचे शरद यादव और दीपेंद्र हुड्डा