लेटेस्ट न्यूज़

ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा...क्रिसमस वाले दिन ट्रेंड कर रहे सागर संगम यादव के गाने के पीछे की क्या है कहानी

यूपी तक

'ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा गाने के सिंगर सागर संगम यादव हैं. इस गाने के मजेदार बीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस गाने के बोल जितने फनी हैं उतनी ही मजेदार इसके डांस बीट्स भी हैं जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song
social share

25 दिसंबर के दिन जहां एक ओर पूरी दुनिया क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर क्रिसमस से रिलेटेड कुछ गाने ट्रेंड कर रहे हैं. इस ट्रेंडिग लिस्ट में भोजपुरी का एक गाना भी शामिल हो चुका है. ये गाना है 'ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा.' इस गाने के सिंगर सागर संगम यादव हैं. इस गाने के मजेदार बीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस गाने का बोल मस्तीभरा है. यही वजह है कि इस गाने के व्यूज 1 मिलियन के आसपास पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें...