मुलायम सिंह यादव को अपने हाथ से खिलाने वाली अम्मा भी भावुक, पैतृक गांव में हो रही पूजा
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh…
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज चल रहा है. वहीं उनके पैतृक गांव इटौली के लोग भी उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं. इटौली गांव के लोगों ने नेता जी से जुड़ी कई बातें यूपी तक की टीम से साझा की.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार इटावा के सैफई से पहले फिरोजाबाद जिले के गांव इटौली में रहता था. इटौली में रहकर मुलायम सिंह यादव ने पढ़ाई की थी. नेताजी ने इसी गांव में रहकर कुश्ती के दांव-पेंच सीखे. सैफई में नेता जी का मन नहीं लगता था तो वह अपने पैतृक गांव इटौली में आ जाते थे.
इटौली गांव की ही रहने वाली नेता जी के भाभी फिरोजी देवी ने बताया कि इटोली गांव में रहकर उन्होंने पढ़ाई की. वे अपने मित्रों के साथ इटोली गांव से पैदल पैदल उस समय शिकोहाबाद स्थित आदर्श कृष्ण कॉलेज में पढ़ाई करने आते थे. फिरोजा देवी ने बताया कि नेता जी को खाने में सबसे ज्यादा मक्के की रोटी और चना का साग पसंद है. पढ़ाई के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव गांव में रहकर गांव के युवकों के साथ जानवरों को भी चराने भी जाते थे.
यह भी पढ़ें...
गांव के पूरन सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह आखिरी बार 2014 में आए थे, जब उनके चचेरे भाई गिरवर सिंह की तबीयत खराब थी. अब मुलायम सिंह यादव खुद बीमार हैं तो उनके पैतृक गांव के परिवार के लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने नेता जी के हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी दी है. मेदांता अस्पताल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव अभी भी क्रिटिकल स्थिति में हैं. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ICU में उनका इलाज कर रही है.
अब कैसी है मुलायम सिंह यादव की तबीयत? अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया लेटेस्ट अपडेट