समाजवादी पार्टी का 30वां स्थापना दिवस: क्या मुलायम के ‘करिश्मे’ को आगे बढ़ा पाएंगे अखिलेश?
4 अक्टूबर 1992. वह दिन जब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने यूपी में समाजवादी पार्टी की स्थापना की. यह वो दिन था जहां…
ADVERTISEMENT

4 अक्टूबर 1992. वह दिन जब मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने यूपी में समाजवादी पार्टी की स्थापना की. यह वो दिन था जहां के बाद से देश के सबसे ताकतवर सियासी सूबे की राजनीतिक तस्वीर करीब डेढ़ दशकों तक ‘धरती पुत्र’ यानी मुलायम सिंह यादव के इर्द-गिर्द चलने वाले थी. वह मुलायम, जिन्होंने समाजवादी राजनीति से यूपी में कांग्रेस के सिंगल पार्टी डोमिनेंस न सिर्फ खत्म किया बल्कि 1990 के दशक में उफान पर रही कमंडल की राजनीति को मंडल से हराया और प्रदेश व देश की सियासत में कई अभिनव प्रयोग किए.









