राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सिलसिलेवार बताया लखनऊ में उनके साथ क्या-क्या हुआ?

UP News: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अब पूरी कहानी बताई है कि लखनऊ में कल उनके साथ क्या-क्या हुआ?

Bhanvi Singh

यूपी तक

02 Jul 2025 (अपडेटेड: 02 Jul 2025, 12:43 PM)

follow google news

UP News: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर जबरदस्त चर्चाओं में हैं. दरअसल कल रात भानवी सिंह अपनी बड़ी बहन के साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने उनके घर गईं. मगर दरवाजा नहीं खुला. भानवी सिंह का दावा है कि उनकी बहन साध्वी ने पुलिस को भी फोन कर दिया और पुलिस बुला ली. भानवी सिंह का कहना है कि उनकी बहन साध्वी ने उन्हें और उनकी बहन को बुजुर्ग माता-पिता से मिलने नहीं दिया, जो साध्वी के साथ रहते हैं. भानवी सिंह का ये भी कहना है कि उनकी छोटी बहन साध्वी ने उनके पिता को कमरे में बंद भी कर दिया था. 

यह भी पढ़ें...

कल रात लखनऊ के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में क्या हुआ? अब इसकी पूरी कहानी भानवी सिंह ने बताई है.  

ये भी पढ़ें: हमारे बप्पा को कमरे में बंद कर दिया... लखनऊ पहुंचीं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने किया विस्फोटक दावा

लखनऊ में भानवी सिंह के साथ क्या हुआ?

भानवी सिंह ने बताया, मेरी बड़ी बहन को हमारे माता-पिता की याद आ रही थी. उन्होंने पटना से फ्लाइट पकड़ी और उनसे मिलने के लिए लखनऊ आई. शाम 6:30 बजे वह लखनऊ में उतरी. इसके बाद वह 7 बजे तक मेरे घर पहुंचीं.

भानवी सिंह ने आगे बताया, हमने चाय पी और हम दोनों अपने माता-पिता से मिलने के लिए निकल पड़े. हमने ग्राउंड फ्लोर के निवासियों से जाकर अनुरोध किया कि क्या वे हमारे सभी माता-पिता को नीचे बुला सकते हैं क्योंकि साध्वी हर बार, जब हम जाते हैं तो हंगामा करती हैं.

भानवी सिंह के मुताबिक, फिर उन्होंने खुद ही घंटी बजाने बजाई. मगर गेट नहीं खुला. बता दें कि भानवी सिंह का आरोप है कि इसके बाद उनकी बहन साध्वी ने खुद ही पुलिस को फोन कर दिया. उनकी बहन ने उनकी और उनकी बड़ी बहन की मुलाकात बुजुर्ग माता-पिता से नहीं करने दी.

भानवी ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी

ये भी पढ़ें: लखनऊ में मां-पिता से मिलने गईं थी राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, वहां क्यों हो गया हंगामा? सबकुछ जानिए

साध्वी सिंह ने लगाया ये आरोप

आपको बता दें कि साध्वी सिंह का कहना है कि उनके माता-पिता और दादा ने अधिकतर संपत्ति उनके नाम पर कर दी है. भानवी की नजर इस संपत्ति पर है. इस फैसले से भानवी नाराज हैं. ऐसे में वह उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर चुकी हैं. साध्वी सिंह का ये भी आरोप है कि भानवी उनके साथ मारपीट तक कर चुकी हैं.

    follow whatsapp