UP News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले राजा भैया का उनकी पत्नी भानवी सिंह से विवाद सुर्खियों में था. अब उनके बच्चों के बीच भी तकरार सामने आ गया है. हालिया राघवी कुमारी ने अपने X पोस्ट में बताया था कि मां भानवी सिंह की MP-MLA कोर्ट (राउज एवेन्यू) में सुनवाई से ठीक एक रात पहले उनकी कार जला दी गई थी और घर का मेन गेट भी आग के हवाले किया गया था. इस मामले में राघवी ने कई बड़े आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. अब राजा भैया के बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी बहन के इन आरोपों को नौटंकी बताया है.
ADVERTISEMENT
'इस चालबाजी को सफल नहीं होना दूंगा'
शिवराज ने X पर लिखा, "कार जली पड़ोसी की और नौटंकी कर रही हैं राघवी सिंह. सोशल मीडिया पर राघवी सिंह जिस गाड़ी को अपना बताकर उसे जलाये जाने का दावा कर रही हैं वो असल में उनके पड़ोसी हेमंत घेरा जी की है. एफआईआर में साफ देखा जा सकता है कि DL8CAQ6634 नंबर की मर्सिडीज जली है जो घेरा जी के नाम पर है न की राघवी या किसी अन्य सिंह की. कोई भी जानकार इस फोटो को देखकर समझ जायेगा कि ये स्विफ्ट का इंजन नहीं है बल्कि मर्सिडीज का इंजन है. चालबाजी में किसी दूसरे की जली हुई गाड़ी की फोटो खींच कर उसे अपनी गाड़ी बताकर धूर्तता, चालबाज़ी और षड्यंत्र करके दाऊ (पिता जी) और गोपाल काका को झूठे मामले में फंसाना चाहती हैं. प्रभु श्री की कृपा से इस चालबाजी को सफल नहीं होना दूंगा. अच्छा ही है चालबाजों का असली चेहरा अब लोगों के सामने आने लगा है, इससे बेचैनी बहुत बढ़ गई है."
भाई शिवराज के इन आरोपों का राघवी ने दिया ये जवाब
शिवराज के आरोपों का जवाब देते हुए राघवी ने कहा, "तुम सच में एक मजाक हो. मैंने सारी तस्वीरें शेयर कर दी हैं. हमारे पड़ोसी डरे हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने अपनी FIR में @Raghuraj_Bhadri का नाम नहीं लिया. जब हम अपनी FIR दर्ज कराना चाहते थे, तो @DelhiPolice ने राजनीतिक दबाव में इसे दर्ज करने से इनकार कर दिया. मां की कोर्ट सुनवाई से ठीक एक रात पहले ही हम पर हमला क्यों हुआ? तुम हमारी मौत का जश्न मना सकते हो, लेकिन तब तक हमें शांति से जीने दे. हम यूपी में होने वाले हमलों से बचने के लिए दिल्ली आए थे और अब दिल्ली में भी हम पर हमले हो रहे हैं. इस हमले के बाद आपने यह पूछने की जहमत नहीं उठाई कि हम कैसे हैं, लेकिन आप यह बात कहने में बहुत जल्दबाजी दिखा रहे हैं. मैं निष्पक्ष जांच के लिए @CBIHeadquarters से हस्तक्षेप की मांग करती हूं. इस सिस्टम और @DelhiPolice को बहुत-बहुत धन्यवाद."
ये भी पढ़ें
रात में फूंक दी गई थी भानवी सिंह की कार... अब राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने कही ये बात
कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले भानवी सिंह की कार और घर के गेट को आग के हवाले किया गया, राजा भैया की बेटी ने ये सब बताया
ज्योत्सना सिंह 56 साल के राजा भैया के खिलाफ कुंडा में करेंगी बड़ा खेल! इनकी 7 अनदेखी तस्वीरें देखिए
ADVERTISEMENT









