वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी 8 नवंबर को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, ये है उनका पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी शन‍िवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

PM Modi Varanasi Visit

रोशन जायसवाल

07 Nov 2025 (अपडेटेड: 07 Nov 2025, 08:06 PM)

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला सीधे बरेका स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के गेस्ट हाउस पहुंचा. बरेका गेस्ट हाउस में मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास रहने वाला है. पीएम मोदी शन‍िवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को SIR का गुरुमंत्र देंगे.    

यह भी पढ़ें...

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा 'काशी के लोग प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं.' पटेल के अनुसार पीएम मोदी आज रात गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मोदी बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और रोपवे परियोजना सहित चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

शनिवार सुबह लगभग 8 बजे मोदी बनारस (मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन जाएंगे. यहां से वे चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों - बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु - को हरी झंडी दिखाएंगे. बिहार के दरभंगा के लिए रवाना होने से पहले उनके स्कूली बच्चों से बातचीत करने और एक सभा को संबोधित करने की भी उम्मीद है. 

इस बीच पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पूरे मार्ग को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. अग्रवाल ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों के पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है और वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली और लाउडस्पीकर साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: आजम खान की अखिलेश यादव से मुलाकात में हुई सारी बात तो अब पता चली! अल्लाह का वास्ता किसे दे आए?

 

    follow whatsapp