पीलीभीत: दलित किशोरी से हैवानियत पर परिजन बोले- घर में शौचालय होता तो ये सब नहीं होता

सौरभ पांडेय

• 02:20 PM • 07 Oct 2022

गत 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे आरोपी दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले के बाद up tak की टीम उस गांव में पहुंची. गांव पहुंचने…

UpTak

UpTak

follow google news

यह भी पढ़ें...

गत 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे आरोपी दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले के बाद up tak की टीम उस गांव में पहुंची.

गांव पहुंचने के बाद टीम ने जो हाल देखा वो चौंकाने वाला था.

इस गांव में शौचालय तो दूर एक ठीक-ठाक सड़क भी नहीं थी.

कीचड़ और पानी से भरे सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं गांव वाले.

पूरनपुर तहसील के सेरामऊ उत्तरी थाने के गांव हीरपुर में टीम उस दलित परिवार के घर पहुंची.

परिजनों ने कहा कि घर में शौचालय होता तो बिटिया के साथ ये सब न हुआ होता.

शौचालय न होने से गांव की बहन-बेटियां तड़के सुबह और रात में खेतों में शौच जाने को मजबूर हैं.

किशोरी भी 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे घर से दूर गन्ने के खेत में शौच करने गई थी.

यहां पहले से घात लगाकर बैठे आरापी ने किशोरी से दुष्कर्म किया.

किशोरी ने घर आकर आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद पिता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पढ़िए… पीलीभीत में दलित से गैंगरेप के बाद डीजल डालकर जलाया

पढ़ें और फोटो स्टोरी…

    follow whatsapp
    Main news