मथुरा में पैराग्लाइडर हाई टेंशन तार में उलझा, ऐसे बचे पायलट और महिला पर्यटक, वीडियो वायरल

मथुरा में दो दिन से हवा में उड़ाया जा रहा एक पैरा ग्लाइडर उड़ान के दौरान हाईटेंशन तार में उलझ गया. यदि उस वक्त बिजली…

मदन गोपाल

• 08:38 AM • 16 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

मथुरा में दो दिन से हवा में उड़ाया जा रहा एक पैरा ग्लाइडर उड़ान के दौरान हाईटेंशन तार में उलझ गया.

यदि उस वक्त बिजली होती तो शायद हादसा भयानक होता पर गनीमत रही कि बिजली नहीं थी.

पैराग्लाइडर पर सवार पायलट और महिला पर्यटक बाल-बाल बच गए.

थाना गोवर्धन कस्बे में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हादसे के बाद सूचना पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने पैराग्लाइडर को नीचे उतारा.

इससे पहले ही पायलट और महिला यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया था.

यहां पढ़िए पूरी खबर…

यह भी पढ़ें…

    follow whatsapp