गणतंत्र दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- संविधान हमारे लिए एक पवित्र दस्तावेज

Republic Day 2026: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए संविधान की महत्ता पर जोर दिया.

यूपी तक

• 04:34 PM • 26 Jan 2026

follow google news

Republic Day 2026: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए संविधान की महत्ता पर विशेष जोर दिया. राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम योगी ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत का प्रत्येक नागरिक ही इस संविधान का असली संरक्षक है.

यह भी पढ़ें...

संविधान: एक पवित्र मार्गदर्शक दस्तावेज

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 1950 में लागू हुआ भारत का संविधान महज एक कानूनी किताब नहीं, बल्कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को सिद्ध करने वाला एक पवित्र दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि 76 वर्षों की इस यात्रा में हमारे संविधान ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर विषम परिस्थिति में इसने हमारा संबल बनकर मार्गदर्शन किया है. यह 'राष्ट्र प्रथम' के भाव को समर्पित है.

नागरिकों की जवाबदेही और संस्थाओं का दायित्व

सीएम योगी ने कहा कि देश की हर संस्था, मंत्रालय और विभाग को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि वह न्याय, संविधान या व्यवस्था से ऊपर है. जो ऐसा कहता है, वह सीधे तौर पर संविधान की अवमानना कर रहा है.' 

महापुरुषों के अपमान पर जताई चिंता

सीएम योगी ने संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब भी हम संविधान की मूल भावनाओं का अनादर करते हैं, तो वास्तव में हम उन महान सपूतों का अनादर करते हैं जिनके बलिदान से यह देश स्वतंत्र हुआ. उन्होंने महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

'विकसित भारत' का संकल्प: गांव से होगी शुरुआत

सीएम योगी ने 'विकसित भारत' की संकल्पना को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत तभी विकसित बनेगा जब विकास की किरण गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र या भाषा के आधार पर भेदभाव रहित न्याय ही भारत की समृद्धि का आधार बनेगा.

युवाओं से विशेष आह्वान

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से अपील की कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि हम, भारत के लोग..." ये शब्द हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. युवाओं को नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अंत में प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अमर बलिदानियों को याद करते हुए एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें.

यह भी पढ़ें: सरकारी टीचर बनने का गोल्डन चांस, केंद्रीय विद्यालयों में 987 पदों पर निकली भर्ती, बिना देर किए जानें फुल डिटेल्स

    follow whatsapp