उत्तर प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक आत्मीय और भावपूर्ण पत्र लिखकर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. यह पत्र केवल एक औपचारिक संदेश नहीं है, बल्कि इसमें उत्तर प्रदेश के साथ पीएम मोदी के गहरे व्यक्तिगत जुड़ाव और राज्य की बदलती तस्वीर की झलक साफ दिखाई देती है.
ADVERTISEMENT
विरासत और विकास का 'रोल मॉडल' बना यूपी
लोकसभा में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश की जमकर सराहना की है. उन्होंने लिखा कि आज का उत्तर प्रदेश 'विरासत और विकास' के अद्भुत संगम का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है. पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि अपनी ताकत और प्रतिभा के दम पर उत्तर प्रदेश ने हमेशा देश की प्रगति को रफ्तार दी है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि कैसे उत्तर प्रदेश अब औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागकर अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हुए आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि 24 जनवरी 1950 को 'यूनाइटेड प्रॉविंस' का नाम बदलकर 'उत्तर प्रदेश' रखा गया था.
यहां नीचे पढ़िए पीएम मोदी का पूरा लेटर
पहला पार्ट-
दूसरा पार्ट
डबल इंजन सरकार: साझा सोच और साझा प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुआ यह पत्राचार इस बात का प्रमाण है कि केंद्र और राज्य की 'डबल इंजन' सरकार एक एकीकृत कार्यशैली के साथ आगे बढ़ रही है. पत्र में सुशासन, विकास और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी गई है. पीएम मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि 'विकसित भारत' का सपना 'विकसित उत्तर प्रदेश' के बिना पूरा नहीं हो सकता.
सीएम योगी का भावपूर्ण जवाब
प्रधानमंत्री के पत्र के उत्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनका आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज देश का 'ग्रोथ इंजन' बनकर उभर रहा है. यह संवाद उस भरोसे और तालमेल का प्रतिबिंब है, जिसके सहारे प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने प्रदेश की प्रगति पर विश्वास जताया, वहीं अमित शाह ने राज्य के कायाकल्प की सराहना करते हुए विकास की इस यात्रा को जारी रखने का आह्वान किया.
यूपी दिवस का महत्व
उत्तर प्रदेश दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. 24 जनवरी, 1950 को यूनाइटेड प्रोविंसेज का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था. यह दिन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और भविष्य की संभावनाओं को समर्पित है. इस वर्ष का उत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य अब औद्योगिक निवेश, बुनियादी ढांचे और पर्यटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
ADVERTISEMENT









