UP News: संगम नगरी में माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-4 स्थित स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में शनिवार शाम भारी हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों और झंडों के साथ शिविर में जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
यहां नीचे हमारी खास वीडियो रिपोर्ट में देखिए उपद्रव का पूरा सीन
लव बुलडोजर बाबा के नारे और हाथापाई
प्रत्यक्षदर्शियों और शिविर के दावों के मुताबिक, उपद्रवियों की भीड़ ने शिविर के बाहर लव बुलडोजर बाबा के नारे लगाए. हाथापाई: जब इन लोगों ने शिविर के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया, तो शंकराचार्य के सेवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प और हाथापाई भी हुई. काफी मशक्कत के बाद सेवकों ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर निकाला. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी कोशिश हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
CCTV फुटेज से खुलेगी पोल
शंकराचार्य ने पहले ही किसी अनहोनी की आशंका जताई थी. इसके चलते उन्होंने अपने शिविर में चारों तरफ CCTV कैमरे लगवा दिए थे. अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि उन्होंने ये कैमरे इसलिए लगवाए ताकि अगर प्रशासन या शासन उनके साथ कोई घटना करवाता है, तो उसका पुख्ता फुटेज जनता के सामने आ सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन पालकी स्नान को 'नई परंपरा' बताकर झूठ बोल रहा था, जिसे पुराने वीडियो ने बेनकाब कर दिया. इस घटना के बाद, शिविर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
7 दिनों से बाहर डटे हैं शंकराचार्य
बता दें कि मौनी अमावस्या पर पालकी के साथ स्नान करने से रोके जाने के बाद से ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पिछले 7 दिनों से शिविर के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस ताजा हमले के बाद वे सुरक्षा की दृष्टि से अपनी पालकी छोड़कर वैनिटी वैन में चले गए हैं.
ADVERTISEMENT









