Mumbai Local Train Murder: मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रोजाना लाखों लोगों को मंजिल तक पहुंचाने वाली लोकल ट्रेन एक प्रोफेसर की मौत का कारण बन गई. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और मुंबई में निजी कॉलेज में पढ़ाने वाले 33 वर्षीय प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह के लिए मुंबई लोकल ट्रेन की यात्रा आखिरी सफर बन गई. जिस लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है, वही शनिवार की शाम उनके परिवार के लिए डेथलाइन साबित हो गई. बता दें कि मलाड रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में हुई एक मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया और आलोक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
मामूली बहस का हुआ खौफनाक अंत
जानकारी के मुताबिक, आलोक कुमार सिंह पेशे से प्रोफेसर थे और मुंबई के एक निजी कॉलेज में पढ़ाते थे. शनिवार शाम वह लोकल ट्रेन से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में किसी बात को लेकर एक सह-यात्री से उनकी कहासुनी हो गई. सूत्रों के अनुसार, बहस के दौरान आरोपी ने आलोक को देख लेने की धमकी भी दी थी.
मलाड स्टेशन पर किया हमला
जैसे ही लोकल ट्रेन मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी, आलोक उतरने के लिए दरवाजे के पास गए. तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने अचानक उनके पेट में चाकू घोंप दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेन के पूरी तरह रुकने से पहले ही चलती ट्रेन से कूदकर अंधेरे में फरार हो गया. कुछ ही पलों में स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.
अस्पताल में थमी सांसें
घटना की सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी जवानों ने गंभीर रूप से घायल आलोक को तुरंत नजदीकी शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, चाकू का वार बेहद गहरा था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद आलोक को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
दो साल पहले हुई थी शादी
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आलोक कुमार सिंह की शादी महज दो साल पहले ही हुई थी. उनकी अचानक और दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक पल की सनक और मामूली गुस्से ने एक हंसते-खेलते परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी.
बोरीवली जीआरपी जांच में जुटी
मुंबई लोकल ट्रेनों में सीट या जगह को लेकर नोकझोंक आम बात है लेकिन इस तरह दिनदहाड़े सरेआम हत्या की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बोरीवली जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: केतु का ये ग्रोचर प्रेम और धन लेकर आ रहा, इन 4 राशियों के लोगों का जीवन बदलने वाला है
ADVERTISEMENT









