UP Weather Update: यूपी में 25 जनवरी से पलट जाएगा मौसम... अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा हाल

UP Weather Update: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसम तंत्र अब कमजोर पड़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश थमने और आसमान साफ होने के कारण आज सुबह से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से बारिश की संभावना है.

UP Weather Update

यूपी तक

25 Jan 2026 (अपडेटेड: 25 Jan 2026, 08:33 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उत्तरी पाकिस्तान के पास बने निम्न दबाव के क्षेत्र और जेट स्ट्रीम हवाओं के असर से पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापक बारिश हुई. इसका असर यह हुआ कि बादलों की मौजूदगी के कारण राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बीती रात न्यूनतम तापमान में 5°C तक की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में रही सीजन की सबसे गर्म रात

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह न सिर्फ लखनऊ में इस सीजन की सबसे गर्म रात रही, बल्कि पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में भी यह सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा. पश्चिमी यूपी को छोड़कर शेष उत्तर प्रदेश में पारा 15°C के स्तर को पार कर गया है. 

अगले 48 घंटों में फिर बढ़ेगी ठंड, छाएगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान मौसम तंत्र अब कमजोर पड़ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश थमने और आसमान साफ होने के कारण आज सुबह से ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. आगामी 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-6°C की तेजी से गिरावट आएगी, जिससे ठंड फिर से बढ़ेगी. उत्तराखंड की तराई से सटे जिलों में नमी के कारण 26 और 27 जनवरी की सुबह घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है. 

27-28 जनवरी को फिर होगी व्यापक बारिश

राहत की उम्मीद अभी कम है क्योंकि एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है. इसके प्रभाव से 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के अनेक हिस्सों में फिर से व्यापक बारिश होने की संभावना है. बारिश के इस नए दौर के दौरान न्यूनतम तापमान में एक बार फिर 3-5°C की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 

    follow whatsapp