शंकराचार्य विवाद-UGC कानून को लेकर BJP को ब्राह्मण सवर्ण विरोधी बता इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार की असल कहानी जानिए

Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri Resignation: बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए जो बयान जारी किया है, उससे हड़कंप मच गया है.

Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri resignation

कृष्ण गोपाल यादव

26 Jan 2026 (अपडेटेड: 26 Jan 2026, 04:46 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफा का कारण शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ हुआ विवाद और उनके शिष्यों की चोटी-शिखा पकड़कर हुई मारपीट के विरोध में दिया है. अपने इस्तीफे की दूसरी वजह अलंकार अग्निहोत्री ने यूजीसी एक्ट 2026 को बताया है. उनका कहना है कि ये कानून जनरल वर्ग के छात्रों के खिलाफ हैं. 

यह भी पढ़ें...

कौन हैं सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री? ये जानने से पहले जानिए इस्तीफा देते हुए अलंकार अग्निहोत्री ने क्या-क्या कहा?

मीडिया से की गई बात में अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार ब्राह्माण विरोधी अभियान चला रही है. मौनी अमावस्या के दिन हमारे शंकराचार्य जी के साथ जो हुआ, सभी ने देखा. चोटी-शिखा पकड़कर संतों को पिटा गया. जूतों-चप्पलों से मारा गया. अगर प्रशासन के लोग इस तरह अत्याचार करेंगे तो अन्य समाज के लोग ब्राह्माणों के साथ किस तरह का व्यवहार करेंगे. 

अलंकार अग्निहोत्री ने आगे कहा, सरकार जो यूजीसी कानून लेकर आ रही है, उसमें सरकार सामान्य यानी जनरल वर्ग के छात्रों को अपराधी मान रही है. समता समिति के माध्य से शिकायत दर्ज करवाई जाएगी और उसमें आपके बच्चों का शारीरिक-मानसिक शोषण होगा. अगर आपका बेटा-बेटी प्रतिभा वान है तो कोई भी उसके खिलाफ फर्जी शिकायत डाल सकता है और समता समिति के सदस्य आपके बेटे-बेटी का भविष्य बर्बाद कर सकते हैं और समता समिति के सदस्य उनका शोषण भी कर सकते हैं. अलंकार अग्निहोत्री ने इस दौरान ब्राह्माण नेताओं, एमपी-एमलएलए पर भी भड़के और कहा कि उन्हें अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

भाजपा के साथ नहीं है जनरल वर्ग- अलंकार अग्निहोत्री

अलंकार अग्निहोत्री इस दौरान भाजपा पर भी भड़के. उन्होंने कहा कि देश का सामान्य वर्ग इस समय भाजपा सरकार के साथ नहीं है. ये सरकार अस्थिरता के माहौल में हैं. सामान्य वर्ग केंद्र और राज्य सरकार से अलग हो चुका है. हर जिले में सामान्य वर्ग प्रदर्शन कर रहा है. ब्राह्माण सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए. वरना उनसे भी समाज कट जाएगा.

अब जानिए कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री?

अलंकार अग्निहोत्री कानपुर नगर के रहने वाले हैं. वह साल 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की है. इसी के साथ उन्होंने एलएलबी भी किया है. फिर उन्होंने पीसीएस की तैयारी की, जिसमें वह सफल भी हुए और अधिकारी बने. 

आपको ये भी बता दें कि बरेली सिटी मजिस्ट्रेट से पहले अलंकार अग्निहोत्री उन्नाव, बलरामपुर और एटा में डिप्टी कलेक्टर रह चुके हैं. वह लखनऊ में भी तैनात रहे हैं. फिलहाल उनके इस्तीफा और बयान ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है.  

    follow whatsapp