UP Weather Update: यूपी में ठंड का कमबैक, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, 22 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और यूपी में बारिश के बाद ठंड की भीषण वापसी. सहारनपुर में पारा 6 डिग्री तक गिरा, 22 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट. देखिए मौसम विभाग की ताजा चेतावनी.

UP Weather Update

यूपी तक

• 10:06 AM • 26 Jan 2026

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बसंत पंचमी के बाद गर्मी की उम्मीद कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है. हाल ही में हुई बारिश और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 6 से 7 डिग्री के बीच सिमट गया, जिससे जनजीवन ठिठुरने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर रहा सबसे ठंडा, कोहरे की मार जारी

बीता दिन पश्चिमी यूपी के लिए सबसे अधिक कष्टदायक रहा. पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में भारी ठंड देखने को मिली.

सहारनपुर: 6.0°C (सबसे ठंडा जिला)
मुजफ्फरनगर: 6.6°C
अलीगढ़, मेरठ और बरेली: 7.0°C से नीचे [00:42, 00:49].

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (26 जनवरी) के लिए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और कड़ाके की ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. बाकी दूसरे जिलों में मौसम सामान्य रहेगा लेकिन ठंड का असर बरकरार रहेगा.

AQI में सुधार, हवा हुई साफ

ठंड और बारिश का एक सकारात्मक पहलू यह रहा कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर (AQI) में काफी सुधार देखने को मिला है. लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली है और हवा काफी साफ हो गई है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बताया घर में उनके पास कितनी गाय? और भाजपा को भी गजब लपेट लिया

    follow whatsapp