Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार माफिया मुख्तार आंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके परिवार पर लगातार शिकंजा कस रहा है. वहीं जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की मुश्किलें कम होती नहीं दिखती. गाजीपुर सदर सीट से पूर्व सांसद और मुख्तार के भाई अफजाल पर भी यूपी पुलिस और प्रशासन लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस ने जेल में बंद पूर्व सांसद पर गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए. यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि विधायक कृष्णानंद राय और अजय रूंगटा अपहरण काण्ड में लगे गैंगेस्टर एक्ट में सजा के बाद अफजाल अंसारी की सांसद सदस्यता जा चुकी है.
गाजिपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर मंगलवार को मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. बता दें कि अफजाल अंसारी को गाजीपुर की गैंगस्टर कोर्ट ने एक मामले में चार साल की सजा सुनाई है और वह जिला जेल गाजीपुर में बंद हैं. अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को कोर्ट द्वारा 29 अप्रैल 2023 को दोषी करार देने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. अफजाल अंसारी को गाजीपुर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत 4 साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता भी निरस्त की जा चुकी है.
ADVERTISEMENT
