Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आ गए हैं. आपको बता दें कि काफी समय से फरार चल रहे दामाद राहुल और सास अनिता देवी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आज यानीं 16 अप्रैल को दोनों अचानक अलीगढ़ के दादों थाने में पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दरअसल, इसी थाना इलाके में होने राहुल का घर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को मडराक थाने लाया जाएगा, जहां पर अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी हुई है. इसके बाद बयान कराने के लिए कोर्ट का रुख किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
गौरतलब है कि शादी से पहले दामाद राहुल अपनी सास के साथ इसी महीने की 6 अप्रैल को फरार हो गया था. फरार होने के बाद दोनों अलग-अलग जगह पर रहे. बताया जा रहा है कि फोन के माध्यम से किसी परिचित की दोनों से बात हुई. उसने दोनों को वापस आने की सलाह दी. इसके बाद राहुल अपनी सास के साथ अलीगढ़ वापस लौट आया और थाने में जाकर बैठ गया.
ये भी पढ़ें: मैं समलैंगिक हूं 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए हैं...प्रेमानंद महाराज को शख्स ने बताई परेशानी तो संत ने दिया ये जवाब
मालूम हो कि आज यानी 16 अप्रैल को राहुल ही की शिवानी से शादी होनी थी. मगर राहुल इससे पहले ही अपनी सास को लेकर घर से फरार हो गया था. बता दें कि शिवानी और उसके पिता ने अनिता देवी से अपने सारे संबंध खत्म कर दिए हैं. दोनों का कहना है कि अनिता की वजह से उनकी बेइज्जती हुई है, ऐसे में अब उनका उससे कोई रिश्ता नहीं है.
ADVERTISEMENT
