चलती THAR कार पर सिगरेट पीते हुए युवक ने किया स्टंट, 29 हजार रुपये से अधिक का कटा चालान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक…

जगत गौतम

24 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक THAR जीप के बोनट पर सिगरेट पीते हुए फिल्मी गाने पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें...

बीते दिनों पुलिस के द्वारा पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. मंगलवार को पुलिस ने पाकबड़ा थाना इलाके के रहने वाले आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में THAR आरोपी फैजान का 29 हजार 500 रुपये का चालान किया है.

जनपद में सड़क सुरक्षा माह पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य स्थान मुख्य चौराहों पर पहुंचकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी लोग स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी युवा अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करना नहीं छोड़ रहे हैं.

वहीं, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति थार जीप पर खड़ा होकर स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो में गाड़ी का नंबर दिख रहा था. उसके आधार पर गाड़ी को ट्रेस किया गया और फिर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

कानपुर: ट्रायल के नाम पर चौराहे पर बाइक सवारों ने किया स्टंट, पुलिस ने की ये कार्रवाई

    follow whatsapp