यूपी में मॉनसून का अजीबोगरीब मिजाज, ललितपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानें किन जिलों के हाल हैं बेहाल

UP Weather Update: यूपी में मॉनसून 2025 का असमान वितरण- बुंदेलखंड में औसत से 2-3 गुना ज्यादा बारिश, ललितपुर में रिकॉर्ड 603.8 मिमी बारिश. जबकि पूर्वांचल के हाल हैं बेहाल.

UP Weather Update

यूपी तक

14 Jul 2025 (अपडेटेड: 14 Jul 2025, 12:09 AM)

follow google news

UP Weather Update: मॉनसून 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश में बारिश का वितरण काफी असमान रहा है. जहां एक ओर बुंदेलखंड और उसके आसपास के जिलों में औसत से दो से तीन गुना अधिक बारिश दर्ज की गई है, वहीं पूर्वांचल के कई जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है.  

यह भी पढ़ें...

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ललितपुर जिले में सर्वाधिक 603.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से कहीं अधिक है. इसके अलावा, बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी जैसे जिलों में भी सामान्य से बहुत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. उदाहरण के तौर पर, बांदा में 396.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 100% अधिक है. इसी तरह महोबा में 359.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 167% अधिक है. 

इसके विपरीत, पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के कई जिले अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. अंबेडकरनगर में सामान्य से 74% कम, आजमगढ़ में 66% कम, और बलिया में 75% कम बारिश हुई है. देवरिया और कुशीनगर में स्थिति और भी खराब है, जहां सामान्य से क्रमशः 96% और 82% कम बारिश हुई है.  

पूरे उत्तर प्रदेश का औसत दैनिक वर्षा 14.6 मिमी रही है, जो सामान्य से 65% अधिक है. हालांकि, संचयी वर्षा (1 जून से 13 जुलाई तक) सामान्य से केवल 7% अधिक है. यह आंकड़े राज्य के भीतर बारिश के भारी अंतर को दर्शाते हैं, जिससे बुंदेलखंड में खुशी और पूर्वांचल में चिंता का माहौल है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज 'बहुत भारी' बारिश का अलर्ट, IMD वैज्ञानिक अतुल सिंह ने दी ये चेतावनी

    follow whatsapp