उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड की गाड़ी पर सोनभद्र में हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना उस वक्त हुई जब संजीव गोंड गुरुवार शाम रॉबर्ट्सगंज से डाला की ओर जा रहे थे. राज्य मंत्री के मुताबिक हमला किस उद्देश्य से और क्यों किया गया उन्हें इसकी वजह नहीं पता चली. बता दें कि इस हमले के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट से लौटने के दौरान टोल प्लाजा के पास से ही एक कार में सवार तीन युवक उनके काफिले का पीछा करने लगे. मंत्री के मुताबिक कार सवारों ने कई बार एस्कॉर्ट को रोकने का प्रयास किया. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नहीं रुकने दिया. जब वे काफिले को रोकने में असफल रहे तब उन्होंने चोपन पुल के पास सड़क पर अचानक अपनी गाड़ी लगाकर मंत्री के काफिले को रोक दिया. इसके बाद तीनों युवकों ने सुरक्षाकर्मियों से विवाद करना शुरू कर दिया. मामला तब बिगड़ा जब उन्होंने मंत्री की गाड़ी को हाथ से जोर-जोर से पीटना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख मंत्री ने तुरंत एसपी को फोन किया.पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल युवक अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.जबकि उसके दो साथी पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
एसपी ने बताया ओवरटेक का विवाद
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि यह विवाद ओवरटेक को लेकर हुआ था. उन्होंने बताया कि एक युवक अंकित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके दो साथी शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









