लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और IAS गौरव कुमार के बीच हो गई गर्मागर्म बहस! मीटिंग के अंदर का ये सीन आपको चौंका देगा

आशीष श्रीवास्तव

Mayor Sushma Kharkwal & IAS Gaurav Kumar Clash: लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 24 अक्टूबर को बड़ा बवाल हुआ. बीजेपी मेयर सुषमा खर्कवाल और IAS गौरव कुमार के बीच तीखी बहस हुई. इसका वीडियो अब वायरल है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर में बाएं IAS गौरव कुमार दाएं मेयर सुषमा खर्रकवाल
तस्वीर में बाएं IAS गौरव कुमार और दाएं मेयर सुषमा खर्रकवाल.
social share

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में मेयर सुषमा खर्कवाल और IAS नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच तकरार हो गई. दोनों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. यह पूरा टकराव मेयर और नगर आयुक्त के अधिकारों की लड़ाई को लेकर बताया जा रहा है. मालूम हो कि मेयर सुषमा खर्कवाल IAS गौरव कुमार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. मेयर सुषमा खर्कवाल, IAS गौरव कुमार पर लापरवाही, भ्रष्टाचार और काम न करने के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...