Lucknow Blast News: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा बाजार में रविवार दोपहर एक घर में जोरदार विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया. बता दें कि हादसे में फैक्ट्री संचालक और उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका
पुलिस के अनुसार, बेहटा बाजार स्थित आलम नामक व्यक्ति के घर में पटाखा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था. दोपहर के समय घर में रखे बारूद में अचानक धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
दो लोगों की मौत की पुष्टि
बता दें कि धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल, फैक्ट्री संचालक आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तीन और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही गुडंबा थाना पुलिस सहित कई थानों की टीमें मौके पर पहुंच गईं. इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और राहत कार्य जारी है.
स्थानीय लोगों में दहशत
विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: कानपुर देहात की SP बनीं IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की सक्सेस स्टोरी चौंका देगी आपको, जानिए इनकी कहानी
ADVERTISEMENT
