Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj Firing) में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई. इस फायरिंग में सिपाही सचिन राठी घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें कानपुर के अस्पताल लाया गया. जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया. सिपाही सचिन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सचिन राठी मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
बता दें कि सिपाही सचिन राठी की मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त खून बह जाने से सचिन राठी की मौत हुई है. वहीं जवान बेटे के मौत के बाद सचिन के पूरे परिवार में कोहराम मच हुआ है. बता दें कि सोमवार को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया . दबंगों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग झोंक दी. इस फायरिंग में सिपाही सचिन को जांघ में गोली लग गई. आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जब गोली लगने के बाद सिपाही सचिन राठी को अस्पताल लाया गया तो उनके साथ तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लहूलुहान सचिन को देख उनके साथियों की आंखों में आंसू आ गए थे. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिस सचिन के साथ वो कुछ देर पहले ड्यूटी पर थे, वो अब इस दुनिया में नहीं है. सचिन ने ड्यूटी करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
हिस्ट्रीशीटर ने किया फायरिंग
बता दें कि मामला थाना बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया का है, जहां सोमवार शाम पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने गई थी. उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. लेकिन घर के बाहर पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें अशोक यादव का बेटा भी शामिल था. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती एक गोली सिपाही सचिन राठी को लग गई. वो जमीन पर गिर पड़े.
ADVERTISEMENT
