5 बच्चों को छोड़ गीता हुई 4 बच्चों के पिता गोपाल संग फरार, अब दोनों के पति-पत्नी ने उठाया ये बड़ा कदम

UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां पहले से शादीशुदा गीता और गोपाल अपने-अपने परिवार और बच्चों को छोड़ फरार हो गए. गीता 5 बच्चों की मां है तो गोपाल भी 4 बच्चों का पिता है. इनकी इस हरकत से इनके पति-पत्नी काफी परेशान हैं.

UP News

अनिल तिवारी

10 Apr 2025 (अपडेटेड: 10 Apr 2025, 12:34 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा युवती और युवक पर प्रेम का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने अपने-अपने परिवारों को हिला कर रख दिया. दरअसल शादीशुदा प्रेमी युवक 4 बच्चों का पिता था तो वहीं शादीशुदा प्रेमिका 5 बच्चों की मां थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतना डूबे की दोनों ने अपने-अपने पति-पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया और अपने-अपने घरों से भाग निकले. दोनों अपने 9 बच्चों को छोड़ फरार हो गए और एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. दोनों ने जब अपनी शादी का फोटो सोशल मीडिया पर डाली, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. 

यह भी पढ़ें...

गीता और गोपाल की गजब प्रेम कहानी

ये पूरा मामला सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के महरिया गांव से सामने आया है. यहां 5 अप्रैल के दिन गीता अपने 5 बच्चों और पति को छोड़ घर से गायब हो गई. वह जाते समय घर में रखा सारा सोना-चांदी और रुपये भी ले गई. 3 दिन बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी गीता ने गांव के ही गोपाल के साथ शादी कर ली है. गीता का पति श्रीचंद्र ये देख हैरान हो गया. गीता और श्रीचंद्र के 5 बच्चे हैं, जिनमें से 4 लड़कियां हैं. बड़ी बेटी की उम्र 19 साल है.

अब गीता के पति श्रीचंद्र का कहना है कि उसे सिर्फ गायब हुए गहने और रुपये चाहिए. अब उसका गीता से कोई मतलब नहीं है. बता दें कि पीड़ित पति मुंबई में बड़ा पाव बेचता था. हाल ही में वह वापस गांव आ गया था और यहां मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था.

ये भी पढ़ें: 8 महीने से दिल्ली की सबीना फर्रुखाबाद के विजय के घर क्या कर रही थी? अब सुमन बनी मुस्लिम लड़की तो गजब बात पता चली

गोपाल की पत्नी ने क्या कहा?

गीता जिस गोपाल के साथ भागी है, वह भी 4 बच्चों का पिता है. गोपाल की पत्नी अपने पति की इस हरकत से काफी हैरान और परेशान है. पीड़ित पत्नी अस्पताल में साफ-सफाई करके अपने परिवार का पेट पालती है. उसका कहना है कि कुछ समय से गोपाल घर के खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था. 

पत्नी का कहना है कि अब उसे सिर्फ पति की संपत्ति में हिस्सा चाहिए और बच्चों के लिए खर्चा चाहिए. उसका ये भी कहना है कि वह मामले को लेकर पुलिस के पास गई थी. मगर उसकी नहीं सुनी गई. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp