ADVERTISEMENT
UP News: संभल के राया बुजुर्ग गांव में बनी मस्जिद लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल प्रशासन का दावा है कि ये जमीन सरकारी जमीन पर बनाई गई है. कुछ दिन पहले प्रशासन और पुलिस की टीम मस्जिद के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने गांव भी पहुंची थी. मगर मस्जिद कमेटी ने 4 दिन का समय प्रशासन से मांगा था. प्रशासन ने ये समय दे भी दिया था. मगर अब जब प्रशासन द्वारा दी गई मोहलत खत्म हो गई, तो मस्जिद कमेटी ने खुद ही बुलडोजर मंगाकर मस्जिद ध्वस्त करण की कार्रवाई को अंजाम करवाया.
मस्जिद कमेटी ने खुद ही मंगवाया बुलडोजर
बता दें कि ये मस्जिद 510 वर्ग मीटर में बनी हुई है. दरअसल मस्जिद को लेकर मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. मगर हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को झटका दिया था और कमेटी से संबंधित कोर्ट जाने के लिए बोला था. हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद आज मस्जिद कमेटी ने खुद ही बुलडोजर मंगवा लिया.
माना जा रहा था कि 4 दिन का समय पूरा होने के बाद भी अगर मस्जिद कमेटी खुद ही कार्रवाई नहीं करता, तो प्रशासन फिर बुलडोजर लेकर गांव में आ जाता.
बता दें कि अब मस्जिद कमेटी खुद ही मस्जिद पर बुलडोजर चलवा रही है और सरकारी जमीन पर से मस्जिद हटा रही है.
ADVERTISEMENT
