एक कथा की लाखों में फीस लेने वाली कथावाचक निधि सारस्वत कैसे बन गईं सियासी खानदान की बहू?

निधि सारस्वत एक कथावाचक हैं. निधि मूल रुप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं. निधि ने 9 दिसंबर को यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग उपाध्याय के साथ ग्रैंड वेडिंग की. आइए जानते हैं कि निधि कौन हैं और उनका रिश्ता राजनीतिक परिवार से कैसे जुडा.

Nidhi and Chirag

रजत सिंह

10 Dec 2025 (अपडेटेड: 10 Dec 2025, 11:48 AM)

follow google news

प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत इन दिनों अपनी ग्रैंड शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. निधि ने 9 दिसंबर को गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग उपाध्याय के साथ ग्रैंड वेडिंग की. निधि और उनकी बहन नेहा 'सारस्वत सिस्टर्स' के नाम से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनकी कम उम्र में मिली प्रसिद्धि और अब एक बड़े राजनीतिक घराने से उनका संबंध जुड़ना चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कौन हैं निधि सारस्वत और कैसे उनका रिश्ता एक राजनीतिक परिवार में जुड़ा.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं निधि सारस्वत

निधि सारस्वत एक कथावाचक हैं. निधि मूल रुप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1997 में हुआ है.  वह अपनी बहन नेहा के साथ मिलकर श्री कृष्ण और श्रीमद्भागवत सहित हिंदू धर्म ग्रंथों पर कथा वाचन करती हैं और भजन गाती हैं. निधि और नेहा सारस्वत सिस्टर्स के रूप में सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनके लाइव परफॉर्मेंस और भजनों के वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं. कम उम्र के बावजूद निधि कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजी जा चुकी हैं. 2017 में उन्हें यूके सदन में अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद् भगवत विद्वान पुरस्कार मिला. उन्हें लंदन के मेयर की ओर से पीस एंड हार्मोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.वह राइजिंग डॉटर ऑफ इंडिया पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.उनकी प्रसिद्धि के साथ उनकी कथा फीस भी चर्चा में रही है. 2017 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह सात दिनों के गीता पाठ के लिए करीब 3 लाख रुपये तक फीस लेती थीं.

राजनीतिक परिवार से कैसे जुड़ा कथावाचक का रिश्ता

निधि सारस्वत की शादी एक राजनीतिक परिवार में हुई है.उनके पति का नाम चिराग उपाध्याय है जो कि यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे हैं.बता दें कि रामवीर उपाध्याय बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता थे. रामवीर उपाध्याय ने हाथरस जिले के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और वह लगातार पांच बार विधायक रहे. उन्होंने 1996, 2002 और 2007 में मायावती सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया और 2007 में वह ऊर्जा मंत्री बने थे. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बसपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था. जनवरी 2021 में उन्होंने भी उन्होंने बहुप्रतीक्षित निर्णय लिया और बसपा से भाजपा में शाामिल होने की घोषणा की. चिराग की मां सीमा उपाध्याय भी राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.चिराग और निधि की मुलाकात 2020 में अलीगढ़ में आयोजित एक ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में हुई थी. चार साल की लंबी जान पहचान और दोनों के आध्यात्मिक झुकाव ने इस रिश्ते को मजबूत किया. इसके बाद दोनों ने परिवार के बीच गाजियाबाद में शादी की. 
 

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: साले की शादी में पत्नी के साथ मिलकर हवाबाजी कर रहा था फौजी जीजा विशेष बाबू! अब लेने के देने पड़े

 

    follow whatsapp