UP News: I Love Muhammad को लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से नया विवाद सामने आया है. आरोप है कि स्कूल में हिंदू छात्रों से I Love Muhammad लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए गए हैं. आरोप है कि विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के आदेशों पर हिंदू छात्रों से I Love Muhammad लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए गए हैं. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रों और उनके माता-पिता के बयानों को दर्ज किया जा रहा है. इस घटना को लेकर छात्रों के परिजनों में गुस्सा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला सीतापुर जिले के महमूदाबाद के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय से सामने आया है. यहां के छात्रों का कहना है कि उनसे I Love Muhammad लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए गए हैं. इस स्कूल के प्रबंधक शौकत अंसारी हैं.
आरोप है कि शनिवार को विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय में 'आई लव मोहम्मद' स्लोगन प्रतियोगिता चार्ट पर करवाई. प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा चार्ट को जांचा गया. इस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ये बात अपने घर जाकर अपने परिजनों को बताई. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस स्कूल में पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जांच की बात कही है.
ADVERTISEMENT
