बाइक पर जा रहे सरकारी शिक्षक देवेंद्र यादव को मार दी गोली, पीछे बैठी थीं टीचर कंचन सिंह के साथ बदमाशों ने ये किया

Ballia News: देवरिया के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक रहे देवेंद्र यादव बच्चों को पढ़ाकर बाइक से सहयोगी शिक्षिका कंचन सिंह के साथ लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. महिला टीचर संग क्या हुआ? उसे रिपोर्ट में आगे जानें.

Teacher Devendra Yadav

अनिल अकेला

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 11:33 AM)

follow google news

Ballia News: बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. देवरिया के सरकारी कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक रहे देवेंद्र यादव बच्चों को पढ़ाकर बाइक से सहयोगी शिक्षिका कंचन सिंह के साथ लौट रहे थे, तभी तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और महिला के गले से चैन छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने देवेंद्र यादव को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गए. इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में भय का माहौल है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक पहले महिला शिक्षिका के साथ लूट की कोशिश हुई. देवेंद्र यादव ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें निशाना बनाया गया. गंभीर रूप से घायल देवेंद्र यादव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. शिक्षिका के पति ने बताया कि घटना के दौरान उनकी पत्नी की चैन भी छीन ली गई और कपड़े भी फट गए. इस हत्या के कारण शिक्षकों और आम जनता में रोष फैल गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है.

पुलिस ने चार टीमें गठित करके जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज समेत तमाम तकनीकी और मैनुअल सुरागों पर काम चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. एसपी ने कहा है कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी.

बलिया की इस खौफनाक वारदात पर यूपी Tak की पूरी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखिए.

ये भी पढ़ें: बांदा में बकरा चुराकर उसे काटकर खा गए सलीम और मनीष, गजब कांड के बाद जब पकड़े गए तो ये कहा

    follow whatsapp