यूपी में आफत की बारिश, गाजियाबाद में 12वीं तक के सभी स्कूल 10 से 16 जुलाई तक रहेंगे बंद

Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से हो रही बारिश (UP Weather News) का सिलसिला शनिवार को भी…

school1.jpg

यूपी तक

09 Jul 2023 (अपडेटेड: 09 Jul 2023, 12:56 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से हो रही बारिश (UP Weather News) का सिलसिला शनिवार को भी जारी है. लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसिबतों को बढ़ा दिया है. लगातार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. गाजियाबाद प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

आफत की बारिश के बाद बंद रहेंगे स्कूल

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों (School Closed News) को लेकर रविवार को बड़ा फैसला जारी किया है. प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 10 और 11 जुलाई को बंद रखने की घोषणी की है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि कावड़ यात्रा को देखते पहले ही प्रशासन ने 12 से 16 जुलाई को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. वहीं भारी बारिश को देखते हुए अब 10 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

सभी स्कूल 10 से 16 जुलाई तक बंद

आदेश के मुताबिक, भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 और 11 जुलाई को बंद रहेंगे. इसके अलावा कांवड़ यात्रा की वजह से 12 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इस प्रकार से जिले में 10 से लेकर 16 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में इसे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. गौरतलब है कि 10 से 13 जुलाई तक यूपी के कई हिस्सों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

    follow whatsapp