फैजान, सुल्तान, हसन…फोटो में दिख रहा जो भी दिखे फौरन पुलिस को बताएं, ये हैं संभल के खूंखार दंगाई

UP News: संभल हिंसा को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने नखासा इलाके में हुए पुलिस पर हमले के मामले में उपद्रवियों के फोटो जारी कर दिए हैं.

UP news

यूपी तक

• 05:00 PM • 27 Nov 2024

follow google news

UP News: संभल हिंसा को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने नखासा इलाके में हुए पुलिस पर हमले के मामले में उपद्रवियों के फोटो जारी कर दिए हैं. FIR के मुताबिक, संभल के नखासा इलाके में 12:35 पर पुलिस पर हमला हुआ था. इस इलाके में दंगाइयों ने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश थी. दंगाई पुलिस वालों की 9 MM की मैगजीन लूट कर ले गए थे.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला

संभल के नखासा चौक पर 150 से लेकर 200 की भीड़ अचानक आ गई. दोपहर करीब 12:35 भीड़ ने वहां लगे CCTV कैमरों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जिन उपद्रवियों की पहचान हुई है, उसमें गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना पुत्र जब्बार, फैजान, समद शामिल थे. इनके साथ सैकड़ों की संख्या में अज्ञात उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में आग भी लगाई गई थी.

बता दें कि इसी दौरान भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की. मगर जब भीड़ कामयाब नहीं हुई तो एक पुलिस वाले की पिस्टल की मैगजीन 10 राउंड 9 mm कारतूस छीन कर उपद्रवी फरार हो गए. बता दें कि इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा

आपको बता दें कि कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था. जब सर्वे टीम दूसरी बार मस्जिद में सर्वे करने पहुंची, तभी वहां भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान अराजक तत्वों की भीड़ ने खूब पथराव और आगजनी की और पुलिस पर फायरिंग भी की. कई घंटे तक संभल में बवाल मचा रहा. इस दौरान 4 से 5 लोगों की मौत हुई. हिंसा में संभल सीओ तक के पैर में गोली लगी थी.

    follow whatsapp