बाराबंकी में खुदाई के दौरान मजदूरों को मिले 18वीं सदी के चांदी के 75 सिक्के, इसपर लिखा है- एक रुपया इंडिया 1882

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में कॉरिडोर निर्माण के दौरान मजदूरों को खुदाई में चांदी के सिक्के मिलें हैं. ये सिक्के ब्रिटिश शासनकाल यानी लगभग 1882 ईस्वी के हैं.

Barabanki British Era Coins Found

सैयद रेहान मुस्तफा

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 03:24 PM)

follow google news

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में कॉरिडोर निर्माण के दौरान मजदूरों को खुदाई में एक घड़ा मिला जिसमें चांदी के सिक्के थे. बताया जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश शासनकाल यानी लगभग 1882 ईस्वी के हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरों ने सिक्के मिलने के बाद उन्हें आपस में बांटना शुरू कर दिया था. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अब तक 75 सिक्के बरामद किए हैं. अनुमान है कि सिक्कों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है. चर्चा यह भी है कि कुछ कुछ सिक्कों को मजदूरों ने छिपा लिया है. 

यह भी पढ़ें...

जॉइंट मजिस्ट्रेट ने क्या कहा?

जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि 'यह सिक्के ब्रिटिश काल के प्रतीत हो रहे हैं. फिलहाल 75 सिक्के बरामद किए गए हैं.  पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. उनकी टीम आकर विस्तृत जांच करेगी.'

आपको बता दें कि प्रशासन को जिस जगह से सिक्के मिले हैं, उस इलाके को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सिक्के करीब 140 साल पुराने हो सकते हैं और यह ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं यूपी के कांस्टेबल सचिन यादव जिन्होंने भाला फेंकने में नीरज चोपड़ा को भी पछाड़ दिया?

    follow whatsapp