बिजनौर में बदमाश को पकड़ने के लिए पानी में कूदे थे सिपाही मनोज, जिंदा नहीं लौटे! Video में कैद हुए आखिरी पल

UP News: बिजनौर के सिपाही मनोज ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. वह नदी में भी कूद गया. मगर वहां उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी पलभर में ही मौत हो गई. उसके आखिरी पल भी कैमरे में कैद हो गए. जानिए आखिर उसके साथ क्या हुआ?

UP News

संजीव शर्मा

19 May 2025 (अपडेटेड: 19 May 2025, 04:56 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस सिपाही मनोज की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल मनोज बदमाशों को पकड़ने के लिए नहर में कूदे थे. इस दौरान पूरे ऑपरेशन की साथी पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे थे. तभी मनोज के साथ पानी में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पलभर में मौत हो गई और उनकी मौत की सारी घटना वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

यह भी पढ़ें...

सिपाही मनोज के साथ पानी में क्या हुआ?

दरअसल बिजनौर में तीन दिन पहले ट्रक ड्राइवर के साथ बदमाशों ने मारपीट की थी और इस दौरान फायरिंग भी की थी. कल देर रात पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई. बदमाश पुलिस से बचने की कोशिश करने लगे. तभी उनकी गाड़ी नगीना रोड स्थित सालमाबाद की नहर में गिर गई और पलट गई. नहर में गिरते समय गाड़ी हाइटेंशन लाइन की पोल से भी टकरा गई.

ये भी पढ़ें: आरती ने नदी में छलांग लगाई तो गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर उसे बचाने कूदे, जिंदा सिर्फ महिला ही आई

इसी दौरान इन बदमाशों का पीछा कर रहे पीआरवी के सिपाही मनोज और गंगाराम इनको पकड़ने के लिए नहर में कूद गए. नहर में पड़ी बदमाशों की गाड़ी पानी में ही पलटने वाली थी, जिससे बदमाश की जिंदगी को भी खतरा हो गया था. ये देख सिपाही मनोज और गंगाराम ने गाड़ी को बचाने के लिए गाड़ी के साइड में कंधा लगा लिया और गाड़ी को पलटने से बचाने की कोशिश करने लगे.

ये भी पढ़ें: श्रावस्ती का सैफुद्दीन जैसा पति किसी को ना मिले…पत्नी को मौत देते हुए उसके साथ जो किया, उसे जान हिल जाएंगे

तभी पलभर में हुई मनोज की मौत

दरअसल बदमाशों की गाड़ी जिस हाइटेंशन लाइन से टकराई थी, तभी उसका एक तार टूटकर नहर में गिर गया था. दोनों सिपाहियों ने ये नहीं देखा था. नहर में तार गिरने से नहर के पानी में करंट आ गया था. तभी मनोज को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और पलभर में ही मनोज की पानी में ही मौत हो गई. मनोज को देख उसका साथी सिपाही गंगाराम ने भी फौरन पानी से निकलने की कोशिश की. मगर करंट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और वह भी घायल हो गया. यहां तक की गाड़ी में बैठा बदमाश भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गया.

आखिरी पल की वीडियो वायरल

बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था. ऐसे में सिपाही मनोज की मौत भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में मनोज की चीख भी सुनाई दे रही है और गाड़ी में बैठे बदमाश भी करंट की चपेट में आता दिख रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि पलभर के अंदर ही मनोज पानी में बैठ जाता है और उसकी मौत हो जाती है. नहर के बाहर खड़े उसके साथी पुलिसकर्मी उसे बचाने की लाख कोशिश करते हैं. मगर पलभर में ही उसकी मौत हो जाती है. इस घटना से मनोज के साथी पुलिसकर्मी गमगीन हैं और उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम प्रेमी की चाहत के बीच आ रहीं मां ऊषा सिंह बनी अपनी ही बेटी की दुश्मन, लखनऊ की ये वारदात रोंगटे खड़े कर देगी

    follow whatsapp