श्रावस्ती का सैफुद्दीन जैसा पति किसी को ना मिले…पत्नी को मौत देते हुए उसके साथ जो किया, उसे जान हिल जाएंगे
UP News: श्रावस्ती का सैफुद्दीन अपनी पत्नी के साथ ही हैवान बन गया. उसने अपनी पत्नी को ऐसी मौत दी, जिसे जान क्षेत्र में सनसनी मच गई. 5 साल पहले जिस सबीना से उसका निकाह हुआ था, उसने उसे ही दर्दनाक मौत दे डाली.
ADVERTISEMENT

up news
UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी को इस तरह से मौत दी है, जिसे जान क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस को सिर्फ महिला का अधजला हाथ मिला है. आरोप है कि महिला के पति और उसके देवर ने ही उसकी हत्या करके शव के कई टुकड़े कर दिए और अंगों को जला भी दिया. जानिए ये पूरा मामला.









