मुरादाबाद से पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में पकड़े गए शहजाद की पत्नी रजिया ने रोते हुए सुनाई उसकी ये कहानी

आमिर खान

UP News: शहजाद को मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने उठाया है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद आईएसआई एजेंट था. वह 2 से 3 बार पाकिस्तान भी जा चुका था, जहां से वह आईएसआई के लिए काम करने लगा था. अब उसकी पत्नी रजिया का रिएक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENT

UP News, ISI, ISI Agent, Moradabad, Rampur, isi agent shahzad, isi agent shahzad news, Moradabad news, rampur news, up news, up viral news, रामपुर, मुरादाबाद, जासूस, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत में मौजूद पाकिस्तानी जासूसों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन्हें दबोचा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से देश भर में कई लोगों को आईएसआई एजेंट होने के आरोप में खुफिया विभाग और पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इसमें रामपुर के शहजाद का नाम भी जुड़ गया है. इसपर भी पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लगे हैं.

शहजाद को मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने उठाया है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद आईएसआई एजेंट था और वह भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को रुपये भी उपलब्ध करवाता था. वह 2 से 3 बार पाकिस्तान भी जा चुका था. वह देश की खुफिया जानकारी आईएसआई को देता था. अब जब शहजाद की गिरफ्तारी हुई है तो उसकी पत्नी राजिया का भी बयान सामने आया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, कौन है ये?

यह भी पढ़ें...

शहजाद की पत्नी रजिया क्या बोली?

UP Tak ने शहजाद की पत्नी रजिया से बात की. रामपुर के टांडा में रहने वाले शहजाद के घर इस समय उसकी पत्नी और उसके 2 बच्चे हैं. पत्नी रजिया का रोते-रोते बुरा हाल है. वह अपने पति को बेगुनाह बता रही है. रजिया का कहना है कि उसके पति 2 बार पाकिस्तान गए थे. वहां से कपड़े लेकर आए थे. उनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. रजिया ने पति शहजाद को लेकर कहां कि उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं. वह पूरी तरह से बेगुनाह हैं.

रजिया ने आगे कहा, पाकिस्तान से उनके पास कोई फोन नहीं आता था. रजिया ने ये भी बताया कि शहजाद 1 साल पहले ही पाकिस्तान गए थे. रजिया ने बताया कि अटारी बॉर्डर पर उनका कोई कारोबार नहीं था. सब गलत बताया जा रहा है. गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. रजिया ने साफ कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए. वह अकेली है और अकेली ही अपने पति के लिए लड़ रही है.

ये भी पढ़ें: जो चादर ओढकर सोया था मनोज, उसी पर मौजूद थी मौत, बागपत से जिंदगी के आखिरी पलों का खौफनाक वीडियो सामने आया

आईएसआई से जुड़ने के लिए लोगों को पाकिस्तान भेजता था शहजाद

आरोप है कि शहजाद रामपुर समेत यूपी के कई जिलों से लोगों को पाकिस्तान भेजता था. आईएसआई से संबंध अच्छे होने की वजह से वह उन लोगों का पाकिस्तानी वीजा आसानी से लगवा देता था. वहां जाकर वह लोग भी आईएसआई एजेंटों से मुलाकात करते थे और पाकिस्तानी जासूस बन जाते थे.

आरोप है कि भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को भी शहजाद पैसा उपलब्ध करवाता था और उनकी मदद करता था. वह देश की गोपनीय जानकारी भी आईएसआई को देता था. बता दें कि अब एटीएस शहजाद का पूरा नेटवर्क और उसके संपर्क में आए लोगों को खंगाल रही है. जांच में सामने आया है कि शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी के कारोबार में शामिल था. यहां से ही वह आईएसआई के संपर्क में आ गया था.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम प्रेमी की चाहत के बीच आ रहीं मां ऊषा सिंह बनी अपनी ही बेटी की दुश्मन, लखनऊ की ये वारदात रोंगटे खड़े कर देगी

टांडा का रहने वाला है शहजाद

शहजाद रामपुर का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अब्दुल बहाब है. वह रामपुर के टांडा स्थित आजाद नगर मोहल्ले का निवासी है. यूपी एटीएस ने शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है.

    follow whatsapp