झांसी में सीएम योगी का दिखा अनोखा अंदाज, स्टेडियम में खेलते दिखे हॉकी, वीडियो आया सामने

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.…

यूपी तक

• 12:13 PM • 29 Aug 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में उन्होंने हॉकी स्टिक लेकर गोल भी दागे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने हॉकी की स्टिक लेकर बॉल को गोल पोस्ट की ओर दाग दिया.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मंगलवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर झांसी स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान हॉकी टर्फ पर उन्होंने हॉकी पर भी हाथ आजमाया और हॉकी स्टीक से गोल कर दिया. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को खेल के मैदान पर अक्सर हॉकी या क्रिकेट खेलते भी देखा गया है. वहीं कई बार खेल को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज भी कसते नजर आए हैं.

जब अखिलेश ने सीएम योगी को दिया चैलेंज

पिछलों दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा में क्रिकेट को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी को चैलेंज तक दे दिया था. अखिलेश ने सीएम योगी को इकाना स्टेडियम में मैच खेलने आने का चैलेंज भी दिया था. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि,  ‘क्यों न हमारा एक मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, मैं नेता सदन को बताना चाहूंगा जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा.’

 

    follow whatsapp