उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले लखनऊ में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने तिरंगे को राष्ट्रीय गौरव, भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक बताया. लखनऊ के कालिदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित समारोह में कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य देशभक्ति का संदेश हर घर तक पहुंचाना है.
तिरंगा यात्रा: देशभक्ति का उत्सव
सीएम योगी ने तिरंगा यात्रा को केवल एक जुलूस नहीं, बल्कि भारत माता, महान नेताओं, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभक्ति की भावना हर घर तक पहुंची है. 'हर घर तिरंगा' अभियान इस भावना को और सशक्त कर रहा है. यह यात्रा हर गांव, कस्बे और जिले में स्वतंत्रता के उत्सव को एक मिसाल बना रही है.
हर घर में लहराएं तिरंगा: CM योगी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे उत्साहपूर्वक इस अभियान में हिस्सा लें और प्रत्येक घर में तिरंगा फहराकर देश और सैनिकों के सम्मान को बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है. इसे हर घर में लहराना हमारी राष्ट्रीय एकता और गौरव का परिचायक है.
ऑपरेशन सिन्दूर और भारतीय सेना का शौर्य
योगी ने भारतीय सेना के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सैनिकों के पराक्रम ने विश्व को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति और सामर्थ्य को देखकर दुनिया चकित है. यह हमारा दायित्व है कि हम निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर देश के सम्मान को सर्वोपरि रखें.
सामाजिक एकता पर जोर
मुख्यमंत्री ने उन ताकतों को बेनकाब करने की आवश्यकता पर बल दिया जो जाति, क्षेत्र, धर्म, भाषा या अन्य आधारों पर समाज को बांटने का प्रयास करती हैं. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर ऐसी ताकतों का विरोध करना होगा और देश की एकता को अक्षुण्ण रखना होगा.
विकसित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का संकल्प
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित और आत्मनिर्भर भारत' के विजन को दोहराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को भी इस दिशा में आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि हमें इस विजन को अपने जीवन का मंत्र बनाना होगा और विकसित व आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध होना होगा.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और सभी से इस राष्ट्रीय उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हर घर में तिरंगा फहराने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
