उत्तर प्रदेश में बिजली बिल चेक करना हुआ आसान, UPPCL की नई सुविधा से कुछ ही सेकेंड्स में यूं देखें अपना Bill

UPPCL New Service Check Electricity Bill: यूपी में बिजली बिल चेक करना हुआ आसान! UPPCL ने नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिससे उपभोक्ता मोबाइल पर 10 अंकों का अकाउंट नंबर डालकर तुरंत बिल देख और भुगतान कर सकते हैं. 

Check Electricity Bill UP: Representative Image

यूपी तक

• 11:58 AM • 22 Jul 2025

follow google news

UPPCL New Service Check Electricity Bill: उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. अब बिजली का बिल चेक करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होने या जटिल प्रक्रियाओं से गुजरने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है, जो उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल फोन से कुछ ही मिनटों में बिजली बिल की पूरी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाती है. यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, जो अपने बिजली बिल की जानकारी तुरंत और सरलता से पाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें...

कैसे काम करती है यह सुविधा?

UPPCL की इस डिजिटल पहल का उपयोग करना बेहद सीधा है. उपभोक्ताओं को बस UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.upenergy.in/uppcl) पर जाना होगा या उनके मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा. वहां आपको अपना 10 अंकों का बिल अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद, आपको अपने जिले और संबंधित डिस्कॉम (वितरण कंपनी) का चयन करना होगा. सिस्टम तुरंत आपके बिल की विस्तृत जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देगा. इसमें आपकी बकाया राशि, पिछले भुगतानों का विवरण और अगली भुगतान की देय तिथि जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी. पहले उपभोक्ताओं को गलत डिस्कॉम चुनने में दिक्कत आती थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में अब गाय पालना होगा आसान... सरकार दे रही 80000 रुपये तक की मदद, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध

यह नई सुविधा केवल बिल चेक करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके साथ ही आप अपने बिल का भुगतान भी आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं. उपभोक्ता UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से सुरक्षित रूप से भुगतान कर सकते हैं. योगी सरकार की यह डिजिटल पहल न केवल उपभोक्ताओं का बहुमूल्य समय बचा रही है, बल्कि बिजली विभाग के कार्यालयों में लगने वाली अनावश्यक भीड़ को कम करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है. 

यह सुविधा क्यों है आपके लिए उपयोगी?

तुरंत जानकारी: अब आप कहीं भी, कभी भी बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने बिजली बिल की जांच कर सकते हैं. 

सुरक्षा: ऑनलाइन भुगतान विकल्प के साथ नकदी लेकर चलने या चोरी के जोखिम से मुक्ति मिलती है. 

24x7 उपलब्धता: यह डिजिटल सेवा चौबीसों घंटे, सातों दिन उपलब्ध है, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: यूपी की कन्या सुमंगला योजना में आपको क्या क्या मिलेगा, सब कुछ जान लीजिए

    follow whatsapp