CBSE Board Exam 2026: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है. लंबे समय तक अस्थायी शेड्यूल और अनिश्चितताओं के बाद यह कदम छात्रों और माता-पिता के लिए राहत देने वाला है. अब परीक्षाओं की तारीखें स्पष्ट हो गई हैं, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई और तैयारी की योजना अच्छे से बना सकते हैं.
ADVERTISEMENT
परीक्षा की मुख्य जानकारी
CBSE की डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं दोनों 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. कक्षा 10 की परीक्षा 10 मार्च 2026 को खत्म होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 9 अप्रैल 2026 तक चलेगी. अधिकांश विषयों की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक PDF cbse.gov.in से डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
कक्षा 10 का शेड्यूल
कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. पहले दिन, 17 फरवरी को गणित (साधारण और बेसिक दोनों) का पेपर होगा. इसके बाद 18 फरवरी को गृह विज्ञान, जबकि 20 फरवरी को ब्यूटी एंड वेलनेस, मार्केटिंग एंड सेल्स, मल्टी स्किल फाउंडेशन और डेटा साइंस के पेपर होंगे. 21 फरवरी को अंग्रेज़ी की परीक्षा होगी.
23 फरवरी को उर्दू, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मराठी और गुजराती जैसे भाषाओं की परीक्षा होगी. 24 फरवरी को एलीमेंट ऑफ बिजनेस का पेपर आयोजित किया जाएगा, जबकि 25 फरवरी को विज्ञान का पेपर होगा. 26 फरवरी को सुरक्षा, ऑटोमोटिव, कृषि, फूड प्रोडक्शन, बैंकिंग और इंश्योरेंस, हेल्थकेयर, एपरल, डिज़ाइन थिंकिंग और फाउंडेशन स्किल फॉर साइंस के पेपर होंगे. 27 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशंस, आईटी और एआई की परीक्षा होगी.
28 फरवरी को अरबी, संस्कृत, राय, गुरुंग, तामांग और शेर्पा जैसे विषयों के पेपर होंगे. 2 मार्च को हिंदी (कोर्स A और B) का पेपर होगा, जबकि 3 मार्च को तिब्बती, जर्मन, जापानी, स्पैनिश, कश्मीरी और मिज़ो की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 मार्च को सिंधी, मलयालम, ओड़िया और कन्नड़ के पेपर होंगे. 6 मार्च को पेंटिंग का पेपर होगा और 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 9 मार्च को तेलुगु, रूसी, लिम्बू, लेपचा और नेपाली के पेपर होंगे, जबकि 10 मार्च को फ्रेंच का पेपर होगा.
कक्षा 12 का शेड्यूल
CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी. पहले दिन बायोटेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप और शॉर्टहैंड (इंग्लिश/हिंदी) का पेपर होगा. 18 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन और 19 फरवरी को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी, कथकली, होर्टिकल्चर और कॉस्ट अकाउंटिंग के पेपर होंगे. 20 फरवरी को फिजिक्स, जबकि 21 फरवरी को ऑटोमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा होगी. 23 फरवरी को मास मीडिया स्टडीज और डिज़ाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन के पेपर होंगे. 24 फरवरी को अकाउंटेंसी, 25 फरवरी को ब्यूटी एंड वेलनेस, टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर आयोजित किया जाएगा. 26 फरवरी को भूगोल, 27 फरवरी को पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्प्चर और एप्लाइड आर्ट, जबकि 28 फरवरी को केमिस्ट्री की परीक्षा होगी.
 
2 मार्च को उर्दू, संस्कृत, कर्नाटिक म्यूजिक, कथक, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, इंश्योरेंस और इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी. 3 मार्च को लीगल स्टडीज, 5 मार्च को साइकोलॉजी और 6 मार्च को विभिन्न भाषा विषयों के पेपर होंगे. 7 मार्च को योगा और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 9 मार्च को गणित और एप्लाइड गणित की परीक्षा आयोजित होगी. 
10 मार्च को फूड प्रोडक्शन, ऑफिस प्रोसिज़र और लाइब्रेरी साइंस, 12 मार्च को अंग्रेज़ी (कोर/इलेक्टिव), 16 मार्च को हिंदी (कोर/इलेक्टिव) और 18 मार्च को इकोनॉमिक्स का पेपर होगा. 23 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 25 मार्च को इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, कंप्यूटर साइंस और आईटी, जबकि 27 मार्च को बायोलॉजी का पेपर आयोजित होगा.
28 मार्च को बिजनेस स्टडीज और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, 30 मार्च को हिस्ट्री, 1 अप्रैल को फाइनेंशियल मार्केट, एग्रीकल्चर और मेडिकल डायग्नॉस्टिक्स, 2 अप्रैल को NCC और फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, 4 अप्रैल को समाजशास्त्र और 6 अप्रैल को बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी के पेपर होंगे. 9 अप्रैल को मल्टीमीडिया, टेक्सटाइल डिज़ाइन और डेटा साइंस के साथ कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का समापन होगा.
यह भी पढ़ें: UPPSC ने जारी की 2025 LT ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट्स, जानें फेज 1 और फेज 2 एग्जाम का पूरा शेड्यूल
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









