उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को बाल-बाल बच गए. बिहार चुनाव प्रचार से लौटते वक्त उनका हेलीकॉप्टर तेज बारिश और खराब मौसम की चपेट में आ गया. हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग खेत में करानी पड़ी. इसके बाद मौके से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अच्छी बात यही रही कि तेज हवा और बारिश के बीच पायलट और इंजीनियर की सूझबूझ से यह लैंडिंग खेत में सुरक्षित ढंग से हो गई और एक बड़ी अनहोनी टल गई. इस हादसे के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया टुडे समूह के Tak क्लस्टर के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर से बात की. इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम बच्ची का जिक्र करते हुए कहा कि हादसे के माहौल से निकलने के बाद उन्होंने ये सोचा कि उस बच्ची की वजह से आज वो बच गए.
ADVERTISEMENT
इस पूरे वीडियो इंटरव्यू को यहां नीचे देखा जा सकता है
बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम बच्ची का जिक्र करते हुए बताया कि वह अपनी मम्मी से कहा कि उसे बृजभूषण शरण सिंह के साथ फोटो खिंचवानी है. बृजभूषण ने इस घटना से अपने बचाव के पीछे बच्चे की दुआ को भी एक तरह से बड़ी वजह मानते नजर आए. इंटरव्यू में बृजभूषण ने अपनी बेटी के बारे में भी बात की, कवियत्री हैं और पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
क्या है पूरा घटनाक्रम?
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले की संदेश सीट से एनडीए प्रत्याशी के प्रचार में पहुंचे थे. सभा को संबोधित कर जैसे ही बृजभूषण शरण सिंह अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर दिनारा विधानसभा के लिए रवाना हो रहे थे, तभी खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई. पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कर उतारा. बृजभूषण शरण सिंह सहित सभी लोग सुरक्षित हैं. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद अपना वीडियो बनाकर पोस्ट किया और सबके सुरक्षित होने की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT









