महाराष्ट्र के BJP नेता कृपाशंकर ने CM योगी से UP के स्कूलों में मराठी पढ़ाने की मांग की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुंबई समेत अन्य स्थानों पर नगर निकाय के चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनके राज्य के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में पढ़ाने की मांग की है.

चार जून को लिखी चिट्ठी में सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के मराठी सीखने से महाराष्ट्र में उनके नौकरी पाने की संभावना बढ़ेगी, जिनमें सरकारी नौकरी भी शामिल है.

महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष सिंह ने कहा, “अगर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मराठी को वैकल्पिक भाषा बना दिया जाता है तो इससे विद्यार्थियों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरियां प्राप्त करने में मदद मिल सकती है. मैं आपसे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध करता हूं.”

सिंह 2004 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उन्होंने कहा, “ मैं पिछले 50 साल से महाराष्ट्र में रह रहा हूं. (मंत्री के तौर पर) अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने देखा कि जब छात्र (यूपी से) महाराष्ट्र आते हैं, तो उन्हें मराठी भाषा के ज्ञान की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही, राज्य सरकार या निगमों में कई रिक्तियां हैं जिनके लिए मराठी भाषा के ज्ञान की जरूरत होती है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सिंह ने यह भी कहा कि उनके उत्तर प्रदेश, खासकर, पूर्वांचल क्षेत्र के साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा, “कई विद्यार्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा देने के बाद नौकरियों की तलाश में महाराष्ट्र आ जाते हैं.”

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगरपालिका और अन्य नगर निकायों के चुनाव अगले कुछ महीनों में होने हैं. मुंबई और महानगरीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता मूल रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े हैं.

अजय सिंह बिष्ट कैसे बन गए योगी आदित्यनाथ? पहली बार CM बनने का दिलचस्प किस्सा भी जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT