Brijbhushan Sharan Singh: बिहार में चुनाव प्रचार करने गए कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की आज यानी गुरुवार को एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. भोजपुर जिले की संदेश सीट से एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पहुंचे यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बाल-बाल बच गए. खुद बृजभूषण सिंह ने X पोस्ट पोस्ट करते हुए कहा कि वह अब सुरक्षित हैं.
ADVERTISEMENT
सभा को संबोधित कर जैसे ही बृजभूषण शरण सिंह अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर दिनारा विधानसभा के लिए रवाना हो रहे थे, तभी खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई. पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कर उतारा. बृजभूषण शरण सिंह सहित सभी लोग सुरक्षित हैं.
इसके बाद अगले चुनाव प्रचार के लिए बृजभूषण शरण सिंह सड़क मार्ग से दिनारा के लिए रवाना हो गए. मालूम हो कि यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह संदेश विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी के चुनाव प्रचार के लिए छोटकी सासाराम गांव में पहुंचे थे.
बृजभूषण ने क्या कहा?
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "आज मेरा बिहार प्रदेश के अंदर दिनारा विधानसभा और संदेश विधानसभा में चुनावी सभा का कार्यक्रम था. संदेश विधानसभा का कार्यक्रम करके मैं दिनारा के लिए निकला था. अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग एक खेत में करानी पड़ी. वो किसी प्रकार की घटना नहीं है. वो लैंडिंग पायलट ने बड़े सूझबूझ से एक खेत में करा ली. किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी. मैं इस समय गाड़ी पर बैठकर के पटना जा रहा हूं. किसी अफवाह में आने की जरूरत नहीं है. मैं खुद ये वीडियो अपना स्वयं का बनाकर के पोस्ट कर रहा हूं. किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. हम लोग पूर्णतः सुरक्षित हैं. यहां के प्रशासन का और यहां की जनता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है. धन्यवाद बहुत बहुत."
यहां देखें हेलीकाप्टर का वीडियो:
ये भी पढ़ें: पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति को बृजभूषण शरण सिंह ने दे दिया ये जवाब, अब क्या करेंगी वो?
ADVERTISEMENT









