Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में पुलिस ने चेन स्नैचरों और लुटेरों का एक ऐसा पोस्टर जारी किया है जिसपर अब सियासत हो रही है. इस पोस्टर में आरोपियों में एक ऐसे शख्स का चेहरा भी शामिल है जिन्हें बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है. यूपी Tak ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो गजब का मामला सामने आया है. आइए आपको विस्तार से इस वायरल खबर की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि मीरजापुर के कछवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछेक वारदात में शामिल आरोपियों का पोस्टर चौराहे पर लगवाए हैं. ये पोस्टर कछवा जमुआ मार्ग के चौराहा, पुलिस बूथ पर, कछवा थाने पर और कछवा बाजार मिशन तिराहा पर फ्लेक्सी बोर्ड पर लगाए गए हैं. पुलिस ने पांच आरोपियों की तस्वीर पोस्टर पर चस्पा की है. इनमें भाजपा के मझवां मंडल उपाध्यक्ष भोनू सिंह भी शामिल हैं.
क्या है इस भोनू सिंह की कहानी?
भाजपा में भोनू सिंह चार साल पहले शामिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर लगाई है. हाल ही में संगठन चुनाव में भोनू सिंह को बीजेपी मझवां मंडल का उपाध्यय बनाया गया है. पंचायत चुनाव में मंझवा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे भोनू सिंह के लिए पुलिस के इस पोस्टर ने मुसीबत बढ़ा दी है.
अब भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भोनू सिंह का कहना है कि ये मामला 2014 का है, जब वो नाबालिक था. उसी समय मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. वह मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है. इसके अलावा उनपर एक भी मुकदमा दर्ज नही है.
पुलिस ने क्या बताया?
क्षेत्राधिकारी सदर अमरबहादुर का कहना है कि चोरी, स्नैचिंग और लूट के मामले में पिछले 15 सालों से शामिल अपराधियों का पोस्टर लगवाया जा रहा है. इसी क्रम में कछवा में भी पोस्टर जारी किया गया है. इसमें भोनू का नाम है. उन पर 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
यहां देखिए भोनू सिंह ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: अमरोहा में 35 साल की संगीता को सलीम ने दी दर्दनाक मौत, हत्या के बाद सरकारी नल से धोया खून, क्यों मारा?
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









