उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. यूपी के सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले बिहार के मतदाताओं को 6 और 11 नवंबर 2025 को वेतन सहित अवकाश देने का आदेश जारी किया गया है. इससे सरकारी कर्मचारी बिना किसी आर्थिक नुकसान के अपने राज्य में जाकर मतदान कर सकेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं. इस चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इन 7 सीमावर्ती जिलों में कर्मचारियों को पेड लीव
यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश के तहत लागू की गई है. यह फैसला यूपी के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज जिलों में काम करने वाले बिहार के श्रमिकों व कर्मचारियों के लिए है.बता दें कि उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में बिहारी मजदूर, कर्मचारी और अन्य पेशेवर कार्यरत हैं जो विभिन्न उद्योगों, निर्माण कार्यों और सरकारी-निजी क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं. ऐसे में बिहार चुनाव को लेकर पेड लीव की वजह से इस सभी को अपने राज्य में जाकर वोट करने का अवसर मिल सकेगा.
बिहार में कब कब होगी वोटिंग
बिहार इलेक्शन डेट के अनुसार, राज्य में मतदान दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा. पहले चरण में कुल 1314 प्रत्याशियों के बीच से 121 प्रतिनिधियों का चुनाव होगा.जबकि दूसरे चरण में 1302 प्रत्याशियों में से 122 प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाएंगे. पहले चरण में कुल 37513302 मतदाता तो दूसरे चरण में 37013556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: पैसे दूंगा, तुम नहीं तो कोई और लड़की सही..सुल्तानपुर में डॉक्टर ने की नर्स से गंदी डिमांड, ऑडियो वायरल
ADVERTISEMENT


 होम
होम राजनीति
राजनीति आपका जिला
आपका जिला अपना यूपी
अपना यूपी भोजपुरी सिनेमा
भोजपुरी सिनेमा फोटो गैलरी
फोटो गैलरी क्राइम
क्राइम मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक शिक्षा
शिक्षा









