सावन की पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के स्वागत में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में बुलंदशहर में भी अद्भुत नजारा देखने को मिला है. जिले की जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने खुद हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. यह नजारा शिवभक्तों के लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं था, जिसने पूरे मार्ग को भक्तिमय और उत्साह से भर दिया.
ADVERTISEMENT
कहां-कहां हुई पुष्पवर्षा?
सोमवार को बुलंदशहर में जिलाधिकारी श्रुति और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की. यह विशेष स्वागत कई प्रमुख स्थानों और कांवड़ मार्गों पर किया गया:
- राजेश्वर मंदिर: सदर इलाके में स्थित राजेश्वर मंदिर के ऊपर.
- बावस्तर गंज घाट: अनूपशहर में.
- अंबकेश्वर महादेव मंदिर: अहार क्षेत्र में.
- प्रमुख कांवड़ मार्ग: अनूपशहर से जहांगीराबाद होते हुए बुलंदशहर तक का मार्ग, स्याना से बुलंदशहर के बीच का मार्ग और गुलावठी रोड पर भी फूल बरसाए गए.
ये भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसा CM योगी बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही साजिश, फिर आगे की स्ट्रैटिजी भी बताई
सीएम योगी की पहल का असर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुलंदशहर में यह पुष्पवर्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल का ही विस्तार है. इससे पहले रविवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ में इसी तरह कांवड़ियों का स्वागत किया था. योगी सरकार कांवड़ यात्रा को एक अभूतपूर्व आयोजन में तब्दील करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.
कांवड़ यात्रा को लेकर गजब की है सुरक्षा व्यवस्था
- राज्य में प्रमुख कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा का एक विस्तृत जाल बिछाया गया है.
- पुलिस और प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो.
कांवड़ यात्रा 23 जुलाई को संपन्न होगी, और तब तक प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा ताकि शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ADVERTISEMENT
