मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसा CM योगी बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही साजिश, फिर आगे की स्ट्रैटिजी भी बताई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और चेतावनी दी कि कुछ तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. सीएम ने उपद्रवियों को बेनकाब करने और सख्त कार्रवाई की बात कही है.
ADVERTISEMENT

Chief Minister Yogi Adityanath in Meerut
सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की है. इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों का अभिनंदन किया और कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह हुए उत्पातों को लेकर कई अहम बातें भी कहीं. सीएम योगी ने चेतावनी दी कि कुछ लोग इस पावन कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने इस साजिश को नाकाम करने के लिए अपनी सरकार की रणनीति भी बताई.









