मेरठ में कांवड़ियों पर फूल बरसा CM योगी बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही साजिश, फिर आगे की स्ट्रैटिजी भी बताई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और चेतावनी दी कि कुछ तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. सीएम ने उपद्रवियों को बेनकाब करने और सख्त कार्रवाई की बात कही है.
ADVERTISEMENT

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पूरे शबाब पर है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की है. इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों का अभिनंदन किया और कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह हुए उत्पातों को लेकर कई अहम बातें भी कहीं. सीएम योगी ने चेतावनी दी कि कुछ लोग इस पावन कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने इस साजिश को नाकाम करने के लिए अपनी सरकार की रणनीति भी बताई.
सीएम योगी ने किया शिवभक्तों का दिल से स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन मास के अवसर पर सभी शिवभक्तों का हृदय से अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में देश के कई राज्यों से शिवभक्त कांवड़ के रूप में गंगाजल लेकर आ रहे हैं और बाबा औघड़नाथ मंदिर, पुराना महादेव मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर जैसे विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे.
सीएम योगी ने हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर आने वाले सभी शिवभक्तों का दिल से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बड़ी श्रद्धा भाव के साथ कांवड़ लेकर चल रहे युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सामाजिक समरसता का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं. उनकी इस कठिन साधना और परिश्रम में त्याग व भक्ति का भाव देखने को मिल रहा है, जिसका अभिनंदन और प्रोत्साहन होना चाहिए.
'कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की हो रही है साजिश'
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जहां उत्साह और उमंग है, जहां श्रद्धा और भक्ति है, वहीं कुछ तत्व लगातार इस उत्साह को भंग करने और इस भक्ति व श्रद्धा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर फैला रहे गलत जानकारी: सीएम योगी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और प्रत्यक्ष रूप से भी ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. हाल ही में ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कुछ कांवड़ यात्रियों जैसी वेशभूषा पहने लोग सड़कों पर हंगामा करते, होटलों में तोड़फोड़ करते, वाहनों को नुकसान पहुंचाते और आम नागरिकों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.
उपद्रवी तत्वों की घुसपैठ: सीएम ने दावा किया कि ऐसे उपद्रवी तत्व कांवड़ समूहों में घुसपैठ कर रहे हैं और यात्रा को बदनाम कर रहे हैं.
यहां नीचे सुने सीएम योगी ने क्या क्या कहा
सीएम योगी की 'स्ट्रेटेजी': कैसे रोकेंगे बदनाम करने वालों को?
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिशों को रोकने के लिए एक स्पष्ट रणनीति बताई और सभी शिवभक्तों से सहयोग की अपील की:
- उपद्रवियों को बेनकाब करें: हर कांवड़ संघ का यह दायित्व बनता है कि वे ऐसे तत्वों को बेनकाब करें, जो कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं और उपद्रवी के भेष में छिपे हुए हैं.
- दूर रखें और प्रशासन को बताएं: ऐसे तत्वों को हर हाल में अपने से दूर रखें, उन्हें अपने बीच में न घुसने दें और तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें.
- कानून हाथ में न लें: अगर कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कानून हाथ में लेकर कांवड़ को अपवित्र करता है या आपकी श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करता है, तो स्वयं कानून को हाथ में लेने के बजाय पुलिस को सूचना दें. प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा.
- सीसीटीवी फुटेज और पोस्टर: सीएम ने चेतावनी दी कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान जिसने भी इस पावन यात्रा को बदनाम करने के लिए उपद्रव या तोड़फोड़ का सहारा लिया है, उनके सबके सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास हैं. कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने के बाद उनके पोस्टर भी चस्पा किए जाएंगे और उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- स्वच्छता का ध्यान: शिवभक्तों से अपील की गई कि वे स्वयं स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ें और कहीं भी नदी, चौराहे या सड़क को गंदा न होने दें, ताकि कोई बदनाम करने का प्रयास न कर सके.
सीएम ने दावा किया कि 2017 से पहले पिछली सरकारें इन पवित्र कांवड़ यात्राओं को नहीं होने देती थीं और उनके मार्ग में अवरोध खड़ा करती थीं. लेकिन आज, उनकी श्रद्धा को सम्मान देने वाली सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उसी पवित्र भाव के साथ इस यात्रा को आगे लेकर जाएं.
आपको बता दें कि हाल ही में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट के आरोप में तीन कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया था, जो ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद हुई थी. ऐसी तमाम घटनाओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले उत्पात की ओर सबका ध्यान खींचा है.