Firing outside the registry office in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन का बैनामा कराने आए दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस हमले में अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी नामक दो भाई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस ने मामले में ब्लॉक प्रमुख सुशिल सिंह समेत 6 लोगों को फरार घोषित करते हुए उनके ऊपर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार घायल अरुण और आदित्य, बृजेश तिवारी के साथ जमीन का बैनामा कराने रजिस्ट्री कार्यालय आए थे. इसी दौरान रजिस्ट्री परिसर में अचानक फायरिंग शुरू हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, फायरिंग इतनी तेज थी कि पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. फायरिंग की घटना का आरोप बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उसके गुर्गों पर है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते यह हमला किया गया.
सूत्रों की मानें पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार से सुरक्षा मांगी थी. मगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. आरोप है कि शनिवार को ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने गुंडा टैक्स न देने पर दोनों पीड़ित भाइयों को तहसील से भगा दिया था. ऐसा दावा है कि सोमवार को भी टैक्स न देने पर गोली चलाई गई.
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में तहसील पर दौड़ा कर दिन दहाड़े मार दी गोली, ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर लगे आरोप, कौन है ये?
जो 6 आरोपी फरार हैं, उनके ये डिटेल सामने आई
1. सुशील सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह निवासी रामकोला थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़ (ब्लॉक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम).
2. संतोष सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी बीबीपुर थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़.
3. ओम सिंह पुत्र माताभीख सिंह, निवासी सरसतपुर थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़.
4. अजय सिंह उर्फ टक्कू सिंह, पुत्र नागेन्द्र बहादुर सिंह, निवासी चरैया थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़.
5. शिवम पांडे पुत्र सदाशिव पांडे, निवासी औराइन थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़.
6. विपिन पांडे पुत्र सदाशिव पांडे, निवासी औराइन थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़.
आपको बता दें कि ये सभी 6 आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस ने सभी के ऊपर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने ये भी बताया है कि फरार आरोपियों के ऊपर पहले से ही कई केस दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
