प्रतापगढ़ में तहसील पर दो भाइयों अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी को दौड़ा कर मार दी गोली, क्या सुशील सिंह ने किया कांड?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां की एक तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस पर दिन दहाड़े गोलियां चली हैं. इस दौरान दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Pratapgarh Viral Video
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां की एक तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस पर दिन दहाड़े गोलियां चली हैं. इस दौरान दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स दूसरे को दौड़ाकर गोली मार रहा है और वह वहीं गिर जाता है. इस जानलेवा हमले का आरोप प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके गुर्गों पर लगा है.









