प्रतापगढ़ में तहसील पर दौड़ा कर दिन दहाड़े मार दी गोली, ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पर लगे आरोप, कौन है ये?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन बैनामे के दौरान दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें अरुण और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के पीछे भूमि विवाद और पुरानी रंजिश मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां की एक तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस पर दिन दहाड़े गोलियां तड़तड़ाई हैं. इस गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स दूसरे को दौड़ाकर गोली मार रहा है और वो वहीं गिर जा रहा है. इस वारदात में गोली लगने की वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल अरुण तिवारी और आदित्य तिवारी को बेहतर इलाज के लिए प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. फायरिंग का आरोप प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ प्रमुख सुशील सिंह पर लगा है.









