बाढ़ के खतरे के बीच देवरिया 40 दिनों से करता रहा PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का इंतजार, नहीं पहुंचे तो अब ये हुआ 

UP News: पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का ट्रांसफर बिजनौर से देवरिया कर दिया गया था. वह 2012 बैच के पीसीएस हैं. अब उनका मामला चर्चाओं में आ गया है.

PCS Arvind Kumar Singh

राम प्रताप सिंह

• 10:23 AM • 09 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है. योगी सरकार ने PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल पिछले दिनों यूपी सरकार ने अरविंद कुमार सिंह का ट्रांसफर बिजनौर से देवरिया कर दिया था. वहां ADM वित्त एवं राजस्व पद पर अरविंद सिंह को ज्वाइंन करना था. मगर अधिकारी ने अभी तक देवरिया में ज्वाइनिंग नहीं की, जिसके बाद अब योगी सरकार ने ये एक्शन ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

दूसरी तरफ देवरिया पिछले 40 दिनों से एडीएम अधिकारी का इंतजार कर रहा है. बाढ़ खतरे के बीच देवरिया जिलाधिकारी को भी एडीएम वित्त एवं राजस्व का इंतजार था. मगर अरविंद कुमार सिंह ने पद ग्रहण नहीं किया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ये एक्शन लिया.

बिजनौर के आस-पास चाहते थे तैनाती

नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि बिजनौर के जिलाधिकारी द्वारा अरविंद कुमार सिंह को 3 जून को कार्य मुक्त भी कर दिया गया था. इसके बावजूद भी उन्होंने नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं किया. आदेश में आगे लिखा हुआ है, इसे वार्षिक स्थानांतरण नीति 2025-26 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके बाद ये कार्रवाई की गई है. आपको ये भी बता दें कि अरविंद कुमार सिंह बिजनौर एडीएम पद पर अपने 3 साल पुरे कर चुके थे. 

2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं

आपको बता दें कि 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह पश्चिमी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चर्चा यह भी है कि बिजनौर के आस-पास ही यह तैनाती चाहते थे, लेकिन कार्य मुक्त होने के बाद से इनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. 

बाढ़ की चपेट में आया देवरिया कर रहा है 40 दिनों से अधिकारी का इंतजार

आपको बता दें की देवरिया जनपद बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है. यहां सरयू और राप्ती दो नदियां बहती हैं, जिसके चलते तमाम गांवों पर बाढ़ का संकट मंडराता रहता है. देवरिया DM दिव्या मित्तल ने शासन को जनपद में कार्य प्रभावित का हवाला देते हुए शासन को पत्र भी भेजा था कि यहां जल्द से जल्द ADM की नियुक्ति की जाए, क्योंकि आपदा प्रबंधन का जिम्मा एडीएम वित्त और राजस्व अधिकारी के पास ही रहता है. लगभग 40 दिन होने के बाद भी  अरविंद कुमार सिंह ने देवरिया जाकर पद ग्रहण नहीं किया, इसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

    follow whatsapp